CUET UG Cut Off 2025: जानिए अपेक्षित कटऑफ, टॉप यूनिवर्सिटीज की मेरिट लिस्ट और चयन प्रक्रिया

CUET UG Cut Off 2025 : CUET (Common University Entrance Test) UG 2025 की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए अब सबसे बड़ा सवाल है, कट ऑफ कितनी जाएगी? इस लेख में हम CUET UG 2025 की संभावित कट ऑफ, कट ऑफ निर्धारित करने वाले कारकों, टॉप यूनिवर्सिटीज की अपेक्षित कट ऑफ लिस्ट, पिछली वर्षों की तुलना और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

CUET UG भारत सरकार द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे NTA (National Testing Agency) संचालित करती है। इसका उद्देश्य छात्रों को पूरे देश की केंद्रीय, राज्य, और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्स में प्रवेश दिलाना है। 2025 में भी लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए, जो विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

CUET UG Cut Off 2025: जानिए अपेक्षित कटऑफ

कट ऑफ का मतलब है न्यूनतम अंक जो आपको किसी खास यूनिवर्सिटी या कोर्स में एडमिशन पाने के लिए चाहिए होते हैं। CUET की कट ऑफ हर साल अलग-अलग होती है जो की अलग अलग कोर्स के लिए भी अलग अलग होती है और यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है:

  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • छात्रों की संख्या
  • उपलब्ध सीटों की संख्या
  • आवेदकों की श्रेणी (जनरल, OBC, SC, ST आदि)
  • यूनिवर्सिटी व कोर्स की लोकप्रियता
See also  UP B.Ed. Result 2025 Download Link : How to Check B.Ed. Entrance Exam Result, Marks

CUET UG 2025 की अपेक्षित कट ऑफ (Expected Cut Off)

यहां हम कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों और कोर्स के लिए अनुमानित कट ऑफ की जानकारी दे रहे हैं 

विश्वविद्यालय कोर्स अपेक्षित कट ऑफ (%ile)
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) BA (Hons) English 98–100
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) B.Com 85–90
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) BA (Hons) Political Science 92–95
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) BSc 75–80
हैदराबाद विश्वविद्यालय BA Economics 90–94
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय BBA 70–75

 

श्रेणीवार कट ऑफ 

  • GEN – 180-230
  • OBC/EWS: 150-200
  • SC/ST: 120-160
  • PwD (विकलांग वर्ग): 120-140

कट ऑफ कब जारी होगी?

CUET UG 2025 की परीक्षाएं जून में हुई थीं जिसके बाद से सभी विद्यार्थी बेसब्री से कट ऑफ और परिणाम का इंतजार कर रहे है ऐसे में हम आपको बता दें की CUET UG 2025 का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। कट ऑफ मेरिट लिस्ट परिणाम के कुछ ही दिनों बाद संबंधित विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिसे आप उस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। 

टॉप यूनिवर्सिटीज की मेरिट लिस्ट कैसे देख सकते हैं?

टॉप यूनिवर्सिटीज के मेरिट लिस्ट देखने के लिए नीचे कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की वेबसाइट दी गई हैं जहां आप कट ऑफ और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं:

महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कट ऑफ के बाद एडमिशन में लगेंगे:

  1. CUET UG स्कोर कार्ड
  2. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  3. कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  4. आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. यूनिवर्सिटी द्वारा मांगा गया कोई विशेष फॉर्म
See also  UP Board Result 2025 Out: Date, Time Live जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड का परिणाम, यहाँ से करें डाउनलोड Direct Link

कट ऑफ कैसे चेक करें?

छात्र अपने चुने गए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रिया से कट ऑफ देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले सम्बन्धित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट खोलें
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस “Admission” सेक्शन में जाएं
  3. जहाँ पर आपको CUET UG कट ऑफ का ऑप्शन दिखेगा उस “CUET UG 2025 Cut Off” या “Merit List” पर क्लिक करें। 
  4. फिर सभी जानकारी को भरे अब आपके सामने आपका कट ऑफ और मेरिट लिस्ट आ जायेगा। 
  5. PDF डाउनलोड करें और अपना नाम व स्कोर जांचें

Leave a Comment