AAI Junior Executive Recruitment 2025: Important Date, Fees, Vacancy Details, Apply Process
Airport Authority of India ने हाल ही में सभी एयरपोर्टो पर Junior Executive और Junior Engineer के लगभग 976 पद पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है, जिसकी आवेदन के प्रक्रिया आने वाले 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी
Airport Authority of India ने हाल ही में सभी एयरपोर्टो पर Junior Executive (Architecture), JE (Civil), JE (Electrical), JE (Electrinics), JE (Technology) के पद पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है जिसमे सभी स्नातक पास उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है
AAI Junior Executive Recruitment Important DateApplication Begin28/08/2025Last Date For Apply27/09/2025Last Date For Payment27/09/2025Exam DateNotify LaterAdmit Card AvailableBefore ExamResultAfter Exam
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री या फिर उम्मीदवार BE या फिर B.tech में पास होना अनिवार्य है साथ ही उसका फिजिक्स और मैथ में स्नातक होना चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन के लिए General/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है और SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपए रखी गयी है।
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Vacancy Details– Junior Executive (Architecture) – 11 Post– JE (Civil) – 199 Post– JE (Electrical) – 208 Post– JE (Electrinics) – 527 Post– JE (Technology) – 31 Post
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Apply Process