मेष राशि 

आज का राशि फल यह संकेत कर रहा है की आपको अपने  निर्णय में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए आज आपका चन्द्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जिससे आपकी संवाद क्षमता में निखार आएगा।  

वृष राशि 

चन्द्रमा आज आपकी राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेगा जो की यह संकेत दे रहा है की आज आपको अपनी सभी कार्य योजना को पहले से बना लेनी चाहिए। 

मिथुन राशि 

आज आपकी राशि में  चन्द्रमा का निवास रहेगा जिससे आपके महत्वपूर्ण कार्य के पुरे होने की सम्भावना है साथ ही भावनात्मक विचारो में वृद्धि होगी। 

कर्क  राशि 

आज आपकी राशि में बुद्ध ग्रह गोचर कर रहें है जिससे आपकी वाणी में विनम्रता आएगी साथ ही आज का दिन  भावनात्मक बातचीत के लिए अनुकूल रहेगा साथ ही आपके आकर्षण में निखार आएगा। 

सिंह राशि 

मंगल ग्रह आज आपकी राशि में गोचर कर रहा है जो आपके नए लक्ष्य को पाने में आपकी मदद करेगा। आज आपका साहसिक निर्णय लेना आपके लिए शुभ रहेगा। आज आप प्रभावशाली लोगो के संपर्क में रहेंगे ,

कन्या  राशि 

चन्द्रमा आज आपके राशि के नवम भाव में से वृषभ राशि में प्रवेश करेगा जिससे आपका ध्यान अपने कार्य पर केंद्रित रहेगा साथ ही आज सभी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करें ,,

तुला  राशि 

आज आपको अपने रिश्तों में संतुलन बनाने की जरुरत है साथ ही अपनी वाणी को सही से इस्तेमाल करें , जिससे तनाव कम होगा। आज आपको धन लाभ के संयोग बन रहे हैं .आज आपको ,

वृश्चिक  राशि 

आज आपको अपने रिश्तों की भावनाओं पर ध्यान देने की जरुरत है जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आपको अपना काम ईमानदारी से करने की जरुरत है। साथ ही नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है।  ,,

धनु  राशि 

आज चन्द्रमा आपकी राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेगा जिससे कार्य में वृद्धि होगी। आज आपको अपने सेहत और काम में तालमेल बनाने की जरुरत है साथ ही कोई निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। ,,

मकर  राशि 

आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आज चन्द्रमा आपके पंचम भाव में निवास करेगा जिससे आपको धन लाभ होगा।  आज अपनी दिनचर्या से बाहर आ कर नया काम करें।  ,,

कुम्भ  राशि 

आपके चतुर्थ भाव में चन्द्रमा गोचर कर रहा है जिससे आपका ध्यान परिवार में लगा रहेगा जिससे आपके परिवार में एकता बानी रहेगी और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आज पारिवारिक मामलों को सुलझाने का सही समय है जिससे आपका मन हल्का होगा .,,

मीन  राशि 

आपके तृतीय  भाव में चन्द्रमा गोचर कर रहा है जो आपकी सहायता करेगा  जिससे  आपके व्यापर में आपको सफलता के अवसर मिलेंगे साथ  ही आपके भावनातमक विचारो में वृद्धि होगी। 

झड़ते बालो को कम      करने के उपाय??