मेष राशि 

आज का राशि फल यह संकेत कर रहा है की आपको अपने खर्च को थोड़ा कम करना होगा और आपको दीर्घकालिक निवेश पर ध्यान देना चाहिए। 

वृष राशि 

चन्द्रमा आज आपकी राशि के घूम रहा है जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज निजी जीवन के मामलों में आपको सफलता मिलेगी। 

मिथुन राशि 

आज आपकी राशि में सूर्यदेव और वृहस्पति का निवास रहेगा, जिससे आपके रचनातमक विचारों में निखार आएगा।  आज आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।   ,

कर्क  राशि 

आज आपकी राशि में बुद्ध ग्रह गोचर कर रहें है जिससे आपकी वाणी में विनम्रता आएगी साथ ही आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। ,

सिंह राशि 

मंगल ग्रह आज आपकी राशि में गोचर कर रहा है जो आपके नए लक्ष्य को पाने में आपकी मदद करेगा। आज आपका साहसिक निर्णय लेना आपके लिए शुभ रहेगा। ,

कन्या  राशि 

चन्द्रमा आज आपके राशि के नवम भाव में गोचर कर रहा है , जिससे आपको दीर्घकालिक निवेश में लाभ होगा। ,,

तुला  राशि 

आज आपको अपने रिश्तों में संतुलन बनाने की जरुरत है साथ ही अपनी वाणी को सही से इस्तेमाल करें , जिससे तनाव कम होगा। ,,

वृश्चिक  राशि 

आज आपको अपने रिश्तों की भावनाओं पर ध्यान देने की जरुरत है जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आपको अपना काम ईमानदारी से करने की जरुरत है। ,,

धनु  राशि 

आज आपको अपने सेहत और काम में तालमेल बनाने की जरुरत है साथ ही कोई निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। ,,

मकर  राशि 

आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आज चन्द्रमा आपके पंचम भाव में निवास करेगा जिससे आपको धन लाभ होगा। ,,

कुम्भ  राशि 

आपके चतुर्थ भाव में चन्द्रमा गोचर कर रहा है जिससे आपका ध्यान परिवार में लगा रहेगा जिससे आपके परिवार में एकता बानी रहेगी और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ,,

मीन  राशि 

आपके तृतीय  भाव में चन्द्रमा गोचर कर रहा है जिससे  आपके व्यापर में आपको सफलता के अवसर मिलेंगे साथ  ही आपके भावनातमक विचारो में वृद्धि होगी। 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें??