बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। यह हर तरह के ड्रेस में बहुत ही हॉट दिखती हैं।
अभिनेत्री के पास एक से बढ़ कर एक पार्टी ड्रेस का कलेक्शन है ऐसे में अगर आप भी चित्रांगदा जैसी कर्वी फिगर दिखना चाहती हैं तो आपको नोरा के इन गॉर्जियस ड्रेस को जरूर ट्राई करना चाहिए।
चित्रांगदा ने पार्टी में लम्बा दिखने के लिए इस बॉडीकॉन ड्रेस को ट्राई किया है इस ड्रेस को आप न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल करने पर आप पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी।
चित्रांगदा जैसा लम्बा और हॉट दिखने के लिए आप इस ब्लैक ड्रेस को जरूर ट्राई करें यह ड्रेस आपको पार्टी में एकदम ग्लैमरस लुक देगा।
चित्रांगदा का यह ब्लैक डिजाइनर ड्रेस देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव दीखता है पार्टी वियर में यह ड्रेस आपको लम्बा और बोल्ड दिखने में मदद करेगा।
चित्रांगदा की यह फिश स्टाइल गाउन आपको पार्टी में एकदम एलिगेंट लुक देगा। इसे पहन कर आप पार्टी में एकदम बोल्ड और सेसी दिखेंगीं।
ऑफिस के लिए चित्रांगदा का यह प्रिंटेड ड्रेस स्टाइल आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। यह आपको ऑफिस में क्लासी और बोल्ड लुक देगा।
चित्रांगदा का यह बोल्ड गोल्डेन ड्रेस आपको पार्टी में एकदम बोल्ड और क्लासी लुक देगा जिससे आप लोगो के बीच एकदम ग्लैमरस दिखाई देंगी।
चित्रांगदा के ये सभी लुक फैंस के बीच बहुत ही पसंद किया जा रहा है। ऐसे ही और फिल्म जगत की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। All Images Credit : Instagram (@chitrangda)