लम्बी लड़कियां ट्राई करें Sreeleela जैसी साड़ियां

साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीलीला अपने दिलकश अदाओं के कारण अपने फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। यह हर तरह के ड्रेस में बहुत ही बोल्ड और खूबसूरत लगती हैं। 

लम्बी लड़कियां खूबसूरत लुक के लिए आप सभी श्रीलीला के साड़ियों के स्टाइल को कॉपी कर सकते है। आज हम इनके कुछ बेहतरीन साड़ियों के स्टाइल के बारे में बताएँगे। 

एक्ट्रेस इस साडी में बहुत ही खूबसूरत लग रहीं है इसे आप हर तरह के पार्टी में स्टाइलिश ज्वैलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं जिसमे आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। 

प्लेन साड़ी

अभिनेत्री इस नेट वाली डिजाइनर साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं इस साड़ी में को आप कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पार्टी में पहन सकती हैं जिसमे आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगीं। 

डिजाइनर साड़ी

श्रीलीला का यह ब्लैक साड़ी बहुत ही सुन्दर लगता है यह लम्बी लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छी साड़ी है जिसे वह हल्के मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

ब्लैक साड़ी 

श्रीलीला का यह ब्लैक और रेड साड़ी का कॉम्बीनेशन बहुत ही खूबसूरत लगती हैं इस साड़ी को लम्बी लड़कियां जरूर ट्राई करें। 

रेड साड़ी 

एक्ट्रेस की यह प्रिंटेड साड़ी उनके ऊपर बहुत ही अच्छी लग रही है आप भी अगर लम्बी हैं तो आपको हल्के मेकअप के साथ रोजाना पहन सकतीं हैं। 

प्रिंटेड साड़ी  

श्रीलीला की यह शिमरी साड़ी उनके ऊपर बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है इस साड़ी को आप पार्टी में पहन सकती हैं जिससे आप पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी। 

शिमरी साड़ी 

श्रीलीला की यह प्लेन गुलाबी साड़ी को आप रोजाना घर पर भी और बाहर भी पहन सकती थी इसे आप हलके मेकअप के साथ ट्राई करें। 

गुलाबी प्लेन साड़ी 

श्रीलीला के ये सभी  लुक  फैंस के बीच बहुत ही पसंद किया जा रहा है।  ऐसे ही और फिल्म जगत की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।  All Images Credit : Instagram (@sreeleela14)

कर्वी फिगर दिखने के लिए ट्राई करें नोरा ये सभी स्टाइलिश साड़ियां