50 की उम्र में ट्राई करें Shilpa Shetty जैसी हल्की साड़ियां 

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने फिटनेस और बेहतरीन स्टाइल के लिए अपने फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं। 

शिल्पा शेट्टी 50 की उम्र में भी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती हैं यह अभी भी बहुत फिट रहती हैं जिसकी वजह से इनकी हर आदाएं लोगो का दिल जीत लेती हैं। 

शिल्पा शेट्टी 50 की उम्र में भी बहुत ही स्लिम और फिट है जिसकी वजह से आप इनकी साड़ी के स्टाइल को फॉलो करके लोगों के बीच आकर्षक दिख सकती हैं। 

शिल्पा शेट्टी की इस बार्डर साड़ी के स्टाइल को बहुत अच्छी तरीके से सेट किया है आप भी पार्टी में इस  स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। 

बार्डर साड़ी 

50 की उम्र में अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको शिल्पा की इस स्टाइल को जरूर ट्राई करना चाहिए।  स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। 

रफल साड़ी 

नेट वाली साड़ियां काफी हल्की होती हैं ऐसे में अगर आप हल्की साड़ियों की शौक़ीन हैं तो आपको यह साड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए।  स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। 

नेट साड़ी 

अगर आपको साड़ियों को पहनने में दिक्कत होती हैं तो आप इस तरह की प्री - ड्रेप साड़ियों को पहन सकती हैं इसे पहनना बहुत आसान होता है और हल्की भी होती है।  --स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। 

प्री-ड्रेप साड़ी 

अपने ऑफिस में क्लासी और बॉस वाली लुक्स के लिए ट्राई करे शिल्पा शेट्टी की यह बेहतरीन स्टाइल लोग आपकी उम्र का पता भी नहीं लगा पायेंगे।  --स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। 

साटन  साड़ी 

शिल्पा शेट्टी  के ये सभी  लुक  फैंस के बीच बहुत ही पसंद किया जा रहा है।  ऐसे ही और फिल्म जगत की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।  All Images Credit : Instagram (@ theshilpashetty)

जरीन खान का यह बोल्ड लुक आपको कर देगा दीवाना