RO/ARO Exam Result 2025: जल्द जारी होगा प्री परीक्षा का रिजल्ट, यहाँ से देखें अपना रिजल्ट

RO/ARO Exam Result 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा हाल ही में 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गयी RO/ARO (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा देश के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस साल इस परीक्षा में लगभग लाखों छात्रों से भाग लिया था जिससे इनके बीच प्रतिस्पर्धा काफी कठिन हो जाता है, ऐसे में सभी अभ्यार्थि अब इस RO/ARO Exam Result 2025 के प्री परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।  

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

हाल ही में 27 जुलाई 2025 को RO/ARO (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा का आयोजन प्रदेश के हजारों एग्जाम सेन्टरों पर किया गया था जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने अपनी परीक्षा को दिया, सभी अभ्यार्थियों को इस RO/ARO परीक्षा के कटऑफ को समझना और RO/ARO Exam Result जानना बहुत जरुरी है क्योंकि यह कटऑफ उनके मेन्स एग्जाम में परीक्षा देने के लिए अहम् हिस्सा है।

RO/ARO Exam Result 2025 देखें अपना प्री एग्जाम रिजल्ट

RO/ARO की परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) की नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली एक बहु प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसमें उत्तर प्रदेश के लाखों युवा भाग लेते हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। 

  1. प्रारंभिक परीक्षा 
  2. मुख्य परीक्षा 
  3. टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
See also  UP Board Result 2025 Out: Date, Time Live जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड का परिणाम, यहाँ से करें डाउनलोड Direct Link

RO/ARO Exam 2025 की चयन प्रक्रिया

RO/ARO परीक्षा की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • प्रारंभिक परीक्षा: केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है। इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ते, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य होता है।
  • मुख्य परीक्षा: चयन की मेरिट सूची इसी परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई जाती है।
  • टाइपिंग टेस्ट/डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन: कुछ पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होता है।

RO/ARO Exam Result 2025 की संभावित कट ऑफ

2025 की RO/ARO परीक्षा का कट ऑफ पूर्व वर्षों के रुझानों, प्रतियोगिता के स्तर, प्रश्नपत्र की कठिनाई और सीटों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अनुमानित किया जा सकता है। नीचे संभावित कट ऑफ दिए गए हैं। 

संभावित कट ऑफ (प्रारंभिक परीक्षा 2025)

श्रेणी संभावित कट ऑफ (Out of 200)
सामान्य (GEN) 125 – 135
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 120 – 130
अनुसूचित जाति (SC) 105 – 115
अनुसूचित जनजाति (ST) 95 – 105
दिव्यांगजन (PWD) 90 – 100
महिला (GEN) 115 – 125

 

पिछले वर्षों के RO/ARO कट ऑफ

2016 RO/ARO कट ऑफ (Prelims)

  • सामान्य – 122
  • ओबीसी – 120
  • एससी – 105
  • एसटी – 96

2017 RO/ARO कट ऑफ (Prelims)

  • सामान्य – 128
  • ओबीसी – 126
  • एससी – 108
  • एसटी – 100

2021 RO/ARO कट ऑफ (Prelims)

  • सामान्य – 132.05
  • ओबीसी – 129.90
  • एससी – 114.50
  • एसटी – 104.00

RO/ARO Exam कट ऑफ कैसे चेक करें?

UPPSC द्वारा RO/ARO परीक्षा के कट ऑफ को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है:

  • वेबसाइट: http://uppsc.up.nic.in
  • रिजल्ट वाले सेक्शन में जाकर “Cut Off Marks” लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां से PDF डाउनलोड करके आप कट ऑफ देख सकते हैं।
See also  UP B.Ed. Result 2025 Download Link : How to Check B.Ed. Entrance Exam Result, Marks

RO/ARO Exam Result 2025 – कब जारी होगा रिजल्ट

समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) की नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली यह एक बहु प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसमें उत्तर प्रदेश के लाखों युवा भाग लेते हैं। ऐसे में यह परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद बहुत ही बेसब्री से इसके परिणाम का इंतजार कर रहें हैं ऐसे में UPPSC की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने का कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसका परिणाम अक्टूबर के महीने में जारी किया जा सकता है। 

निष्कर्ष

RO/ARO परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थि को RO/ARO Exam Result 2025 का इंतजार करना चाहिए यह बहुत जल्द ही जारी किया जायेगा। यदि आप पूरी मेहनत, योजना और सही दिशा में अध्ययन करते हैं, तो निश्चित रूप से आप RO/ARO 2025 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर ये सभी लेख केवल सूचना देने के लिए हैं इन सभी योजनाओं और सरकारी नौकरियों में अप्लाई करने से पहले उसके बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर लें। हमारा किसी भी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है और न ही यह कोई सरकारी वेबसाइट है। किसी भी योजना की सटीकता की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए उससे सम्बंधित सरकारी विभाग या फिर योजना के आधिकारिक पोर्टल से संपर्क करें धन्यवाद।

Leave a Comment